Devil’s Scandal

समर्ण करो उस वक़्त को जब देश अपना
गुलाम था,
कितने क्रांतिकारियों ने था अस्त्र उठाया जब अंग्रेजों का कत्लेआम था
उन देशभक्तो में एक मोहनदास भी अपना आम था ,
सत्य अहिंसा का पथ था जिसका वह बापू अपना महान था।
असहयोग आंदोलन का दीप जलाकर जिसने आजादी का बेणा उठाया था ,
वह व्यक्ति ही दुखी हो गया जब सिरफिरो ने हथियार उठाया था ।
जब अंग्रेजों ने चौरी चौरा बाज़ारो के दाम को उछाला था ,
तब कईयों ने आंदोलन कर पुलिस के जुल्म को झेला था ।
आंदोलन बढने पर जब मुख्य नेताओं को पुलिस ने जेल मे डाला था ,
तब सिरफिरों ने थाना खेर कर अंग्रेजों को उसी में फूक डाला था ।
सिरफिरा के लिए यह कांड जीत का प्रतीक था ,
पर गाँधी जी के लिए यह कांड हार का प्रतीक था ।
यह दृश्य ना तो जीत ना तो हार का प्रतीक था ,
यह दृश्य भारत पे लगे काले दाग का प्रतीक था ।
यह दृश्य भारत पे लगे काले दाग का प्रतीक था ।


Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started